Vivo V17 Pro Launch: Vivo का Vivo V17 Pro आज भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फोन का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे थे. डुअल कैमरा वाले इस फोन की डिमांड इसके लॉन्च होने के पहले से ही बाज़ार में देखी जा रही है. लोग इसके फीचर्स और कीमत को लेकर बात कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने कई V सीरीज के फोन बाजार में उतारे थे. कंपनी ने V15Pro और V17PRO को लॉन्च किया था. अब इसी सीरीज में कंपनी V17 Pro लॉन्च कर रही है.
अब जब V17 Pro लॉन्च होनो वाला है तो आइए जान लेते हैं कि इस फोन के खास फीचर्स क्या हैं.
1- V17 Pro में डुअल पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल और 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.
2-फोन में नाइट सेल्फी मोड की सुविधा भी दी गई है. बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर, 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा.
3-साथ ही इस फोन में 6.44 इंच का डिसप्ले स्क्रीन होने की उम्मीद है. साथ ही फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होने की जानकारी है. फोन की बैटरी की बात करें तो 4100MAH की बैटरी हो सकती है.
Vivo V17 Pro की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 20 से 25 हजार तक हो सकती है.
Oppo Reno 2 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए क्या है खास ऑफर
IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक
UN में पाकिस्तान को भारत की पटखनी । देखिए सुबह की बड़ी खबरें