नए साल के साथ ही कई लोग अपना फोन भी बदल रहे हैं. अगर आप भी नए स्मार्टफोन लेने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है. ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि Vivo ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन V19 के दाम कम किए हैं. कंपनी ने इस फोन पर करीब तीन हजार रुपये कम किए हैं. कीमत में कटौती के बाद फोन के 8GB + 128GB वाले वेरिएंट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन को दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें Piano Black और Mystic Silver शामिल है. आइए जानते हैं फोन के क्या हैं फीचर्स.
स्पेसिफिकेशंस
Vivo V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बेहद ब्राइट और कलरफुल है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगा पिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
Mi 10i 5G से होगा मुकाबला
Vivo V19 का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से है. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Apple बंद कर सकती है अपने इस लेटेस्ट iPhone का प्रोडक्शन, ये है वजह
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा क्वॉड रियर कैमरा सेटअप