Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V20 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पिछले महीने इसे 21 हजार रुपए में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. ये फोन फोटोग्राफी से शौकीन लोगों के लिए बेहद खास है. इसमें लेटेस्ट कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. फोन को दो वेरिंएट में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत. कीमत Vivo V20 के 8GB Ram+ 128GB वेरिएंट की कीमत 24990 रुपए है जबकि 8GB Ram+ 256GB वेरिएंट के दाम 27990 रुपए हैं. ये फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा शामिल हैं. इस फोन की प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई है और इसकी पहले सेल 20 अक्टूबर से है. आप इस फोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. स्पेसिफिकेशंस Vivo V20 फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में फनटच ओएस11 विद एंड्रॉयड 11 दिया गया है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. फोन दो वेरिएंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है. इसे एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. [mb]1601878801[/mb] कैमरा Vivo V20 के कैमरे की बात करें तो इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है. फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सेगमेंट फर्स्ट आई-ऑटो फोकस ऐल्गोरिद्म के साथ आता है. इसमें स्टैंडर्ड 32 मेगापिक्सल कैमरे से 37.5 प्रतिशत ज्यादा पिक्सल मिलेंगे. फ्रंट कैमरे में आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, स्लो-मोशन सेल्फी वीडियो, 4k सेल्फी वीडियो और ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ सुपर नाइट सेल्फी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन डुअल व्यू वीडियो फीचर से लैस है, जिससे एक ही समय पर फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. Realme 7 pro से होगा मुकाबला Vivo V20 SE का मुकाबला Realme 7 pro से होगा. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं. [mb]1597820778[/mb] ये भी पढ़ें Festival Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट, जानें आज की बेस्ट डील खुशखबरी! सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, कीमत होगी सिर्फ 2500 से 3000 रुपये