अगले महीने भारत में दस्तक दे सकता है Vivo V20, इस फोन को देगा चुनौती
Vivo V20 फोन अक्टूबर में भारत में लॉन्च हो सकता है. ये स्मार्टफोन भारत में इंटरनेशनल वर्जन के मुकाबले थोड़ा अलग हो सकता है.
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने हाल ही में Vivo V20, V20 Pro और Vivo V20 SE स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं अब कंपनी इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V20 भारत में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन खबरों के मुताबिक ये स्मार्टफोन अक्टूबर में भारत में दस्तक दे सकता है.
भारत में अलग फीचर्स के साथ आ सकता है फोन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में Vivo V20 इंटरनेशनल वर्जन से थोड़ा अलग हो सकता है. इस स्मार्टफोन में इंटरनेशनल मॉडल की तरह ही 44 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा और रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.
Vivo V20 SE स्पेसिफिकेशंस Vivo V20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 33W फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट दिया गया है. फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. भारत में यह फोन नए रैम और स्टोरेज वेरियंट्स के अलावा नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है. इनमें मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन शामिल हैं.
Realme 7 pro से होगा मुकाबला Vivo V20 SE का मुकाबला Realme 7 pro से होगा. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
OnePlus 7T पर मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट, हाथ से न जानें दें मौका बजट सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन है नया Nokia C3, इस फोन से है सीधा मुकाबला