Vivo V21 5G: स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने इस साल लॉन्च किए V21 5G को नए कलर में लॉन्च किया है. कंपनी इसे Neon Spark कलर वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है. इसके बाद अब ये स्मार्टफोन नियोन स्पार्क, डस्क ब्लू, सनसेट डेजल और आर्टिक व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इसके साथ ही फोन में एजी मैटल ग्लास फिनिश दी गई है. ये फोन दो कलर वेरिएंट में अवेलेबल है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. 


इतनी है कीमत  
Vivo V21 5G के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. आप इस स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं. इस फोन को खरीदने पर 2500 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. 


स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21 5G में एक 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2404 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें 500 nits का पीक ब्राइटनेस है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है. एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


शानदार है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V21 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


4,000mAh की है बैटरी
पावर के लिए Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो जाएगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


इस से होगा मुकाबला
Vivo V21 5G का मुकाबला भारत में Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (108Ox2400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का यूज किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन 870 5G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. फोन में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू होता है. 


ये भी पढ़ें


Realme GT Neo 2 Launch: रियलमी ने लॉन्च किया Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन, इनसे होगी टक्कर


Moto E40: ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये बजट स्मार्टफोन, जानें प्राइज