Vivo V21 5G स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट इस दिन भारत में करेगा एंट्री, इतनी हो सकती है कीमत
Vivo V21 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल डस्क ब्लू, सनसेट डेजल और आर्टिक व्हाइट कलर ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में उतारा था. वहीं अब कंपनी इसे एक नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च करने जा रही है.
पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन Vivo V21 5G भारत में लॉन्च किया था. वहीं अब कंपनी इसका नया कलर वेरिएंट लेकर आ रही है. वीवो का ये स्मार्टफोन अब आपको Neon Spark कलर ऑप्शन में भी मिलेगा. कंपनी ने अभी इस फोन को डस्क ब्लू, सनसेट डेजल और आर्टिक व्हाइट कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया था. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
ये है प्राइस
Vivo V21 5G के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए कलर वेरिएंट को भी इतनी ही कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है.
स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21 5G में एक 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2404 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें 500 nits का पीक ब्राइटनेस है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है. एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
शानदार है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo V21 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा 2मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4,000mAh की है बैटरी
पावर के लिए Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 60 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो जाएगा. फोन sunset dazzle, dusk blue और arctic white कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy M42 5G से होगी टक्कर
Vivo V21 5G की भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M42 5G से टक्कर होगी. इस फोन में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन की खासियत है कि इसमें यूजर्स को Knox security और Samsung Pay जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. फोन के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Nokia T20 टैबलेट 8,200mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, 512GB तक बढ़ा सकेंगे स्टोरेज
Discount Offer: बेहद कम कीमत पर मिल रहा Realme का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी से है लैस