Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च कर दिया है. फोन दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल सुपर नाइट सेल्फी कैमरे दिया गया है. साथ ही परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं क्या कुछ है फोन में खास. 


कीमत और ऑफर
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है. आप इसे वीवो के ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं. फोन को HDFC के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदने पर करीब 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये ऑफर 30 जून तक वैलिड है. वीवो का ये फोन डार्क पर्ल और सनसेट डैजल कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.  


स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,404 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. 


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
पावर के लिए Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दावा है कि फोन आधे घंटे में 72 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


OnePlus Nord CE 5G से होगा मुकाबला
Vivo V21e 5G का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Mi 11 Lite Launch: Xiaomi का नया फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 20,499 से शुरू


New Launch: Realme के सबब्रांड DIZO की भारत में जल्द होगी एंट्री, लॉन्च करेगा फीचर फोन और ईयरबड्स