नई दिल्लीः  नए साल का जश्न दुनिया भर में शुरु हो चुका है, इस हॉलीडे सीजन में स्मार्टफोन कंपनियां भी आपके नए साल को खास बनाने में जुट गई हैं. ऐसे में वीवो अपने पीछे ना रहते हुए अपने स्मार्टफोन वीवो V7 की कीमत में कटौती की है. वीवो V7 की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है और अब ये फ्लिपकार्ट और एमेजन इंडिया पर 16,990 रुपये में उपलब्ध होगा. आपको बता दें नंबर महीने में कंपनीन ने इसे 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.


वीवो स्मार्टफोन्स बेहतर कैमरा और स्पीकर के लिए जाने जाते हैं. इसका एनर्जेटिक ब्लू, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है.



वीवो V7 एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसमें V7+ के मुकाबले छोटी स्क्रीन दी गई है जो 5.7 इंच की होगी. वीवो फोन बेहतरीन कैमरा के लिए जाने जाते हैं और इस बात का ख्याल रखते हुए इसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


वीवो V7 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है. इसमें 1.8 GHz स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोम में वीवोफेस फीचर दिया गया लहै जिसमें आप अपने फेस के जरिए स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं.


वीवो V7 को पावर देने के लिए 3,000 mAh की बैटरी दी गई है और स्मार्टफोन के रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वीवो का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर चलेगा जो कंपनी के UI फनटच 3.2 पर बेस्ट होगा.