नई दिल्लीः वीवो V9 का बाजार में 6 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन का 4जीबी रैम मॉडल पहले ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नए 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट में कुछ नए बदलाव भी जोड़े गए हैं जिसमें कैमरा और प्रोसेसर शामिल है.
जैसा कि नाम से साफ है वीवो V9 6GB इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है. इस नए वीवो V9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं वीवो V9 (6GB) में अब कंपनी ने स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया है . दूसरी नई चीज जो इस फोन में बदली गई है वो है इसका कैमरा. पहले से मौजूद वीवो V9 में 16MP+5MP का डुअल कैमरा दिया गया है वहीं ये 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. लेकिन इस ऩए 6 जीबी रैम वाले वीवो V9 में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस नए वेरिएंट को अभी इंडोनेशियाई बाजार में उतारा गया है और जल्द इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo V9 6GB
वीवो V9 (6जीबी) की कीमत 4,299,000 इंडोनेशियाई रुपया (लगभग 20,600 भारतीय रुपया) रखी गई है. ये फोन दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में आता है जो 5 जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा. इसके पहले बाजार में उपलब्ध वीवो V9 की कीमत 22,990 रुपये है.
Vivo V9 के स्पेसिपिकेशन
डुअल सिम वाला वीवो V9 (6GB) एंड्रॉयड 8.1 बेस्ड फनटोश 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जो 19:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो देता है.
V9 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ये कैमरा लेंस f/2.0 और f2/.4 अपर्चर के साथ आते हैं. सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
वीवो का ये नया स्मार्टफोन एआई-बेस्ड फेस ब्यूटिफकेशन के साथ आता है जो सेल्फी को और भी बेहतरीन बनाता है. इसके अलावा स्मार्टफोन पोट्रेट मोड और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है. वीवो V9 फेस रिकॉग्निशन के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर फेस के जरिए फोन अनलॉक कर सकते हैं.