26 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo V9 Pro, फोन होगा एमेजन एक्सक्लूसिव
फोन में 6 जीबी का रैम दिया जाएगा. जिनको नहीं पता उनको बता दें कि वीवो वी 9 प्रो को अभी तक किसी भा मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो अब पूरी तरह से अपना नया हैंडसेट 26 सितंबर को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. हैंडसेट ने एमेजन इंडिया पर दस्तक दे दी है. जहां ये माना जा रहा है कि फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन वीवो वी9 प्रो हो सकता है.
फोन की कीमत 20 हजार रुपये से नीचे
वीवो वी9 प्रो की कीमत 20,000 रुपये से नीचे होगी और जहां सेल की शुरूआत अक्टूबर में होगी.
वीवो वी9 के स्पेक्स
फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE (Artificial Intelligence Engine) के साथ आएगा. फोन में 6 जीबी का रैम दिया जाएगा. जिनको नहीं पता उनको बता दें कि वीवो वी 9 प्रो को अभी तक किसी भा मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है. फोन वीवो वी9 से थोड़ा अलग हो सकता है जो इसका पिछला वर्जन था.
वीवो वी 9 की कीमत औऱ स्पेक्स
फोन को 22,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फोन में 6.3 इंच का IPS LCD फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 क है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वीवो वी9 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
वीवो वी9 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमें फनटच ओएस और डुअल सिम फीचर दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन में 3260mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी, VoLTE, 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गई है.
वीवो वी9 की कीमत में कटौती हुई है. अब फोन की कीमत 18,990 रुपये है.