नई दिल्ली: वीवो अपने स्मार्टफोन्स को जितनी तेजी से लॉन्च कर रहा है लगता नहीं कि उसके पास स्मार्टफोन्स के मॉडल्स की कोई कमी है. कंपनी ने हाल ही में वीवो वी11 को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी एक और स्मार्टफोन के साथ सामने आई है. स्मार्टफोन मेकर ने वीवो वी 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन यूजर्स को परफेक्ट व्यू और परफेक्ट एक्सपीरियंस देगा.
फोन की कीमत
वीवो वी9 प्रो की कीमत 17,990 रुपये है और ये एमेजन वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव है. हालांकि कंपनी ने सेल डेट को लेकर कोई एलान नहीं किया है. फोन ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. वीवो वी9 प्रो सैमसंग गैलेक्सी जे8 और शाओमी रेडमी 6 प्रो को टक्कर देगा.
स्पेक्स
वीवो वी9 प्रो फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 टेकनॉल्जी के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है और 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
वीवो वी 9 प्रो में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं. बता दें कि ये वीवो का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो तीन कार्ड स्लॉट के साथ आता है. इसका मतलब ये हुआ कि अब आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है जो पेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है. वहीं रियर कैमरे में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन 13 और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और एलईडी फ्लैश के साथ आता है.
स्मार्टफोन की बैटरी 3260mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी, वोलटी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गई है.