फुल व्यू स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X20 और X20 प्लस
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने दो नए स्मार्टफोन वीवो X20 और X20 प्लस लॉन्च कर दिया है.
![फुल व्यू स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X20 और X20 प्लस Vivo X20 X20 Plus With Full View Display Dual Cameras Launched फुल व्यू स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X20 और X20 प्लस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/22133904/vivo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने दो नए स्मार्टफोन वीवो X20 और X20 प्लस लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ये स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. वीवो X20 की कीमत 2,998 युआन (लगभग 29,600 रुपये) और X20 प्लस की कीमत 3,498 रुपये (लगभग 34,500 रुपये) रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर के लिए 25 सितंबर से उपलब्ध होंगे. इन दोनों ही स्मार्टफोन को अभी चीनी बाजारों में ही उतारा गया है.
इसे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका सबसे बड़ा हाई लाइट है इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप. दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
वीवो के दोनों ही स्मार्टफोन में फुल व्यू स्क्रीन दी गई है. X20 में 6.1 इंच और X20 प्लस में 6.43 इँच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. दोनों ही स्मार्टफोन डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट बेस्ड कंपनी के ओएस फनटच पर चलते हैं. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर (2.2GHz+1.8GHz) स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है.
इंटरनल स्टोरेज के लिहाज से इनमें 64 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन की बैटरी इसे एक दूसरे से अलग बनाती है. X20 में 3245mAh और वीवो X20 में 3905mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्चटिविटी में इसमें 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, जीपीएस और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)