(Source: Poll of Polls)
भारत में लॉन्च हुआ पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन Vivo X21, जानें कीमत और खूबियां
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. वीवो पहली कंपनी है जिसने अपने स्मार्टफोन में इस तकनीक का इस्तेमाल किया है.
नई दिल्लीः वीवो X21 आज भारत में लॉन्च हुआ. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. वीवो पहली कंपनी है जिसने अपने स्मार्टफोन में इस तकनीक का इस्तेमाल किया है. एंड्रॉयड ओरियो, 6.28 इंच स्कीन वाले इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर वनप्लस 6 और ऑनर 10 से मानी जा रही है. ये स्मार्टफोन भारत में एमेजन एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन होगा.
Vivo X21 की कीमत
वीवो X21 भारत में 35,990 रुपये रखी गई है जो मंगलवार यानी आज से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है.
Vivo X21 के स्पेसिफिकेशन
वीवो का ये स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है और ये कंपनी के ओएस फनटच 4.0 बेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है. वीवो X21 में 6.28 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है , इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और एड्रेनो 512 जीपीयू ग्राफिक चिप दिया गया है. इसके साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है. इसमें इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी किया जा सकता है.
वीवो X21 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 12 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन के साथ आता है.
रियर कैमरे से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. वहीं इसमें पोर्ट्रेट और बोकेह मोड दिए गए हैं जो इसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन की कतारमें खड़ा करता है. Vivo ने रियर कैमरे के प्राइमरी कैमरा जितना ही सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो f/2.0 के अपरचर के साथ आता है.
कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 और ओटीजी सपोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला वीवो X21 3200mAh की बैटरी के साथ आता है.