नई दिल्ली: वीवो ने X21 का चीन में एक और वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे X21s के नाम से जाना जा रहा है. स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन से काफी अलग है लेकिन फोन में वीवो वी 11 प्रो की तरह ही स्पेक्स दिए गए हैं जिसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 6 जीबी रैम की सुविधा दी गई है.


कीमत


वीवो X21s की कीमत करीब 25,000 रुपये हो सकती है. फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन वीवो को ई स्टोर पर उपलब्ध होगा. फिलहाल फोन को चीन में ही लॉन्च किया गया है.


फीचर्स


फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. वहीं फोन में 6.41 इंच का फुल HD+ 1080 x 2340 पिक्सल्स का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू के साथ आता है. इसके साथ फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो फनटच ओएस 4.5 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 3400mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. फोन 4जी lte और दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है.