स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने तीन शानदार फोन लॉन्च कर दिए हैं. कई बार इन्फोर्मेशन लीक्स होने की वजह से कंपनी ने VIVO X50, X50 PRO और X50 PRO+ को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. इन तीनों फोन्स को 5G सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा गया है. फिलहाल इन फोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.


VIVO X50 और X50 PRO के स्पेसिफिकेशन


Vivo X50 और X50 Pro में 6.56 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. इनकी डिस्प्ले को पंच-होल कटआउट दिया गया है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन है. Pro मॉडल HDR10+ सपोर्ट करता है. ये दोनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 765G SoC पर बेस्ड हैं.


इन स्मार्टफोन्स में 8GB रैम और 128GB/ 256GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है. फोन Android 10 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. फोन में कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.


कैमरा


अगर कैमरे की बात करें तो Vivo X50 और X50 Pro AI क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस हैं. जिसमें एक 48MP का Sony IMX598 प्राइमरी कैमरा, एक 13MP का Samsung S5K3L6 लेंस, एक 8MP OmniVision OV08A10 टेलीफोटो लेंस और एक 8MP Hynix Hi846 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट पर 32MP का Samsung GD1 कैमरा लगा है सेल्फी के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा शानदार बनाएगा. Vivo X50 फोन में इमेज और विडियो स्टेबलाइज़ेशन के लिए गिम्बल सिस्टम दिया गया है. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


Vivo X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जबकि X50 Pro 4,315mAh की बैटरी लगी है. दोनों ही स्मार्टफोन 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. Vivo X50 की थिकनेस 7.49mm है और इसका वेट 173 ग्राम है.


VIVO X50 PRO+ के स्पेसिफिकेशन


Vivo X50 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसे प्रीमियम फौक्स लेदर फिनिश बैक के साथ लॉन्च किया गया है. फोन में 6.56 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के फ्रंट पर पंच-होल दिया गया है. 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है HDR10+ सपोर्ट करती है. ये फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC पर बेस्ड है. इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है. वीवो का ये फोन android 10 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है जो 44W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.


कैमरा


कैमरे की बात करें तो vivo X50 Pro+ को ज्यादा शक्तिशाली क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसमें एक 50MP Samsung GN1 सेन्सर, एक 8MP लेंस 60x हाइब्रिड जूम के साथ, एक 13MP का वाइड-एंगल लेंस और एक 8MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.


कीमत


Vivo X50 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 3498 (लगभग Rs 37,000) तय की गई है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3898 (लगभग Rs 41,000) रखी गई है. Vivo X50 Pro 8GB + 128GB मॉडल CNY 4298 (लगभग Rs 45,500) में लॉन्च किया गया है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को CNY 4698 (लगभग Rs 49,700) में मिलेगा.


वहीं Vivo X50 Pro+ के 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 4998 (लगभग Rs 52,900) रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट के दाम CNY 5498 (लगभग Rs 58,200) और CNY 5998 (लगभग Rs 63,500) तय किए गए हैं.


OnePlus से होगी टक्कर


Vivo की इन फोन की टक्कर OnePlus 8 सीरिज से होगी. OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन्स को भी पिछले दिनों 5G सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया गया था. OnePlus 8 की कीमत 53,084 रुपये रखी गई है, जबकि OnePlus 8 Pro के दाम 68,273 तय किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


जंबो बैटरी के साथ आते हैं ये खास स्मार्टफोन्स, बन सकते हैं आपकी पसंद

स्मार्टफोन की स्क्रीन टाइमआउट को कम करके आप बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ