चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अपनी सबसे दमदार स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 series को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये सीरीज आने वाली 29 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. काफी समय से इस सीरीज के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. इस सीरीज के तहत Vivo X60 5G और Vivo X60 Pro 5G हैंडसेट्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें अब तक का सबसे दमदार Exynos 1080 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. Vivo ने इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस Vivo X60 5G series के स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. ये स्मार्टफोन्स 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे. इनमें इन सक्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जा सकते हैं. ये फोन तीन कलर ऑप्शंस grey, white और gradient के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं.

जबरदस्त होगा कैमरा Vivo X60 5G series में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और टॉप वेरियंट में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके कैमरे कार्ल जीस ऑप्टिक्स के साथ दिए जाएंगे, जिससे पिक्चर क्वॉलिटी काफी शानदार होगी. इसमें अल्ट्रा स्टेबल माइक्रो हैड कैमरा सेंसर और नाइट विजन 2.0 फीचर्स दिए जा सकते हैं.

इस कीमत के साथ इन्हें देगा टक्कर खबरों के मुताबिक इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 40 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. इस कीमत के साथ वीवो की इस सीरीज के फोन Samsung के Galaxy S10 Lite को टक्कर देंगे. इसमें परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. भारत में इसकी कीमत 42,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S10 Lite Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट3rd January 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)162.50 x 75.60 x 8.10
वजन (ग्राम)186
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4500
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सPrism White, Prism Black, Prism Blue
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.7 inches
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM (GSM)
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI 2.0
प्रोसेसर2.8GHz octa-core
चिपसैटQualcomm Snapdragon 855
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज1000
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/2.0) + 12-megapixel (f/2.2) + 5-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.2)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढे़ं

Year Ender 2020: इस साल 10000 से कम कीमत में लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन, जानें इनके फीचर्स और कीमत Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें क्या होगा फोन में खास