Vivo अपनी नई X60 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज़ आने वाली 22 मार्च को ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले लेगी.लेकिन भारत में किस तारीख को लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई तारीख फिक्स नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि इसी महीने में ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. इस सीरिज के तहत Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा.

दमदार होगा प्रोसेसर नई Vivo X60 सीरीज के टॉप मॉडल X60 Pro Plus में अब तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 SoC को शामिल किया जाएगा. जबकि Vivo X60 और Vivo X60 Pro को Qualcomm Snapdragon 870 SoC चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आप समझ सकते हैं कि यह सीरिज कितनी जबरदस्त होने वाली है.

Vivo X60 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट29th December 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)159.63 x 75.01 x 7.36
वजन (ग्राम)175.60
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4300
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सGrey, Purple, White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.56
रेसॉल्यूशन1080x2376 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11
प्रोसेसर2GHz octa-core (1x2.8GHz + 3x2.6GHz + 4x2GHz)
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/1.79) + 13-megapixel (f/2.2) + 13-megapixel (f/2.46)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.45)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.10
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ऐसा होगा कैमरा सेटअप नई X60 सीरीज के स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, खास बात यह है कि यह सेटअप ड्यूल LED फ़्लैशलाइट के साथ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका मेन कैमरा 48MP का हो सकता है, जबकि इसमें 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का लेंस देखने को मिल सकता है. जबकि Vivo X60 Pro+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X60 और X60 Pro में 6.56 इंच एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जोकि 120Hz रिफ्रेश्ड रेट से लैस होगा.

सैमसंग से होगा मुकाबला नई X60 सीरीज का मुकाबला सैमसंग के स्मार्टफोन से होगा, प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी के पास इस समय कई ऑप्शन मौजूद हैं. कंपनी की एस-सीरिज भी भारत में काफी पॉपुलर है. सैमसंग के अलावा इस सीरिज का मुकाबला, नोकिया, मोटोरोला, LG, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड्स से भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें

इन तीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ Redmi K40, जानें क्या है फोन में खास

8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo F19 Pro,जानें फोन में क्या है खास