चीनी की जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo की बहुचर्चित सीरीज X70 आज लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ को मार्केट में उतारेगी. अभी ये सीरीज चीन में लॉन्च की गई है, वहीं अब ये ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. ये स्मार्टफोन प्रीमियम मोबाइल सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे. माना जा रहा कि सितंबर के आखिर में ये सीरीज भारत में भी लॉन्च कर दी जाएगी. आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 
 
इतनी हो सकती है कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन को कंपनी 70,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. जबकि Vivo X70 Pro की कीमत करीब 50,000 रुपये तक रखी जा सकती है. हालांकि अभी Vivo X70 की प्राइस डिटेल्स लीक नहीं हुई हैं. 


Vivo X70 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा. इसे कंपनी MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. साथ ही इसमें 8GB रैम दी जाएगी. वहीं पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आएगी.  


Mi 11 Ultra से होगा मुकाबला 
Vivo X70 Pro+ का भारत में Mi 11 Ultra से मुकाबला होगा. इसमें 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है. इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन आज भारत में करेंगे एंट्री, इन फीचर्स के साथ यूजर्स का जीतेंगे दिल


Itel ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Vision 2S स्मार्टफोन, 7 हजार रुपये में मिलेगी 5000mAh की बैटरी