स्मार्टफोन कंपी Vivo ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G लॉन्च कर दिया है. फोन को एक ही वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है. कंपनी ने फोन की कीमत 10,999 रुपये तय की है. फोन की बिक्री आज से ही शुरू कर दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.


स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y12G स्मार्टफोन में 6.51 इंच डिव्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉइड 11 FunTouch 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Qualcomm Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.


कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y12G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में LED फ्लैश का सपोर्ट भी मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo Y12G स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जर से के साथ आती है. फोन मल्टी टर्बो 3.0 सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वीवो का ये फोन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.


Realme Narzo 30 से होगा मुकाबला
नमें 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 आधारित रियलमी UI 2.0 पर काम करते हैं. इसके 4G मॉडल में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन के स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 ही मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 4K 30fps को सपोर्ट करता है. इसमें सुपर नाइट स्केप, अल्ट्रा मोड, पैनोरामा, पोट्रेट मोड, एआई सीन, टाइम लैप्स फोटोग्राफी, HDR, अल्ट्रा मैक्रो और कई शानदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन की कीमत 12,499 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy F62 Price Cut: 4 हजार रुपये तक कम हुए सैमसंग के इस 7000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन के दाम


Tecno Pova 2 Launch: 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का ये फोन, Samsung Galaxy F62 से होगी टक्कर