नई दिल्ली: भारत में अपने बजट स्मार्टफोन की रेंज को और बढ़ाते हुए चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने नया फोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम Y15 है. हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है.
कीमत
वीवो Y15 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है. फोन की कीमत 13,990 रूपये है जो दो कलर ऑप्शन में आता है. एक्वा ब्लू और बरगनडी रेड.
हैंडसेट को एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और टाटाक्लिक से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर में फोन पर 1000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है वहीं नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी जो 9 महीने के साथ आता है.
फोन रिटेल ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. डिवाइस को ऑफलाइन खरीदा जा सकता और 4000 रूपये के फायदे लिए जा सकते हैं. जहां यूजर्स को जियो की तरफ से 3000 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं बजाज के कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा है. इसमें और भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड शामिल है जैसे , IDFC, HDBFS, HDFC, होम क्रेडिट और पाइनलैब्स.