नए साल के मौके पर स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में Vivo ने भी अपना नया स्मार्टफोन Y51A भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17990 रुपये तय की गई है. फोन को 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

मिल रहे ये ऑफर्स Vivo Y51A को Vivo ई स्टोर, Flipkart, Amazon, Paytm, TataCliq के अलावा रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन पर HDFC बैंक, Vi की तरफ से 1000 रुपये कैशबैक का ऑफर मिल रहा है. फोन को बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB क्रेडिट और ICICI बैंक से जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के तहत खरीदा जा सकता है.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस Vivo Y51A में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

शानदार है कैमरा कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 2MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है.

मिलेंगे ये भी फीचर्स कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y51A फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप सी, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.86x75.32x8.38mm और वजन 188 ग्राम है. ये फोन टाइटेनियम सैपहायर और क्रिस्टल सैपहायर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Motorola One Fusion+ से होगी टक्कर Vivo Y51A की भारत में Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलते हैं.

इसके अलावा इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल सिम और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं. इस फोन का वजन 210 ग्राम है. इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये है.

Motorola One Fusion+ Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2020, June 08
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम)162.9 x 76.4 x 9.6 mm (6.41 x 3.01 x 0.38 in)
वजन (ग्राम)210 g (7.41 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 5000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 15W
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सMoonlight White, Twilight Blue
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2 (dual-SIM model only)
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1900 / 2100 International
4जी/एलटीई बैंड1, 2, 3, 5, 7, 8, 19, 20, 38, 40, 41 - Europe, India
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.5 inches, 103.7 cm (~83.3% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~396 ppi density)
प्रोटेक्शनNo
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमSingle SIM
स्टैंड-बाईdual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरOcta-core (2x2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6x1.8 GHz Kryo 470 Silver)
चिपसैटQualcomm SDM730 Snapdragon 730 (8 nm) - EuropeQualcomm SDM730 Snapdragon 730G (8 nm) - India
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम6GB RAM
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमराMotorized pop-up 16 MP, f/2.0, (wide), 1/3.0
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30/60fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.0, A2DP, LE
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, LTEPP, SUPL
रेडियोFM radio (market/region dependent)
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes
FeaturesFingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity

ये भी पढ़ें

साल 2021 में ये 5G Smartphone मचा रहे हैं धूम, जानें कीमत और फीचर्स Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन से होगा मुकाबला