Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में करेगा एंट्री, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से होगा लैस
Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. फोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसकी कीमत 23 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y53s भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
ऐसा होगा कैमरा
Vivo Y53s स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर और कनेक्टिविटी
Vivo Y53s स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 164x75.46x8.38mm और वजन 190 ग्राम है.
Mi 10i 5G से है मुकाबला
Vivo Y53s स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में Mi 10i 5G से मुकाबला होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
OLED Smartphone: OLED डिस्प्ले वाले 5 शानदार फोन, बजट में आसानी से हो जाएंगे फिट