19:9 के डिस्प्ले, और iPhone X जैसे नॉच के साथ आया Vivo Y81, जानिए कीमत और स्पेसिपिकेशन
बेजेल-लेस इस फोन में आईफोन X जैसी नॉच दी गई है. इसका 19:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो और फेस-डिटेक्शन फीचर इसकी खासियतों में से एक है.
नई दिल्लीः वीवो Y81 चाइनीज कंपनी वीवो का नया स्मार्टफोन है जिसे वियतनाम में अभी बिक्री के लिए उपलब्ध है. वीवो Y81 काफी कुछ वीवो Y83 जैसी डिजाइन के साथ आता है. बेजेल-लेस इस फोन में आईफोन X जैसी नॉच दी गई है. इसका 19:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो और फेस-डिटेक्शन फीचर इसकी खासियतों में से एक है. इसकी कीमत वियतनाम में 4,990,000 वियतनामी डॉलर (लगभग 14,900 रुपये) रखी गई है.
Vivo Y81 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला वीवो Y81 फनटच OS 4.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है. इसमें 6.22 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1520 की पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है जो इसके हाईलाइट फीचर्स में से एक है. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन इस फोन के डिस्प्ले को मजबूती देता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 2.0GHz प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है. 32 जीबी की स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावक देने के लिए 3260mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बता करें तो इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, सिंगल बैंड वाई-फाई , जीपीएस जैसे विकल्प दिए गए हैं.