नई दिल्ली: वीवो ने वीवो Y81 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जो Vivo Y81i है. स्मार्टफोन के लॉन्च को कुछ दिनों तक टाला गया था लेकिन अब कंपनी ने खामोशी से इन फोन को मार्केट में सिर्फ 8490 रुपये में लॉन्च कर दिया है.


वीवो Y81i एक नया डिवाइस नहीं है बल्कि ये फोन पहले ही मलेशिया में सेल के उपलब्ध है. फोन में मीडियाटेक हिलियो A22 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो शाओमी के रेडमी 6A और 6 जैसा है. स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.  इससे पहले वीवो ने Y81 को 3 जीबी रैम के साथ अगस्त के महीने में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 12,999 रुपये थी. अब फोन की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती हुई है. फिलहाल स्मार्टफोन 11,990 रुपये में उपलब्ध है.


स्पेक्स और फीचर्स


फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है जो फेस अनलॉक और फ्रंट कैमरे के साथ आता है. फोन का इंडियन वर्जन यानी की वीवो Y81 में दोनों फीचर्स हैं. Y81i में 6.22 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है जो फ्रंट नॉच के साथ आता है. फोन में मीडियाटेक हिलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और AI ब्यूटी मोड के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनचट 4.0 स्किन पर काम करता है वहीं फोन की बैटरी 3260mAh की है.