नई दिल्ली: जून के महीने में वीवो ने Y83 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था जहां फोन की कीमत 14,990 रुपये थी. अब कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन Y83 प्रो को लॉन्च किया है.


रिटेलर्स की अगर बात करें तो फोन की कीमत 15,990 रुपये. वहीं फोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसे प्री ऑर्डर और मॉर्टार स्टोर्स की मदद से खरीदा जा सकता है. हालांकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा इसको लेकर फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. फोन ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.


फोन के स्पेसिफिकेशन


वीवो Y83 और Y83 प्रो की बात करें तो दोनों में सिर्फ कैमरे का फर्क है. Y83 को सिंग्ल 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था. तो हीं Y83 प्रो का डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.


दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन 6.22 इंच के HD+ फुल व्यू डिस्प्ले 2.0 के साथ आता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. फोन में अंडर द हुड मीडियाटक हिलियो पी22 ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो एआई बैक्ड ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ आता है. फोन में डुअल सिम, 4जी एलटीई, वाई फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट की सुविधा दी गई है. फोन की बैटरी 3260mAh की है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है जो फनटच ओएस 4.0 पर बेस्ड है.