नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने वीवो Y91 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन की खास बात इसका 4030mAh की बैटरी है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6.22 इंच का Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन में ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है.


कीमत


वीवो Y91 की कीमत 10,990 रुपये है और ये वीवो के इंडिया स्टोर पर उपलब्ध है. फोन दो कलर ऑप्शन में आता है. जिसमें ब्लैक और ब्लू शामिल है. शुरूआती ऑफर की अगर बात करे तो फोन मुफ्त ब्लूटूथ इयरफोन के साथ आता है जिसकी कीमत 1200 रुपये है. फोन को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से खरीदा जा सकता है जो बजाज का फिनसर्व कार्ड है.


वीवो Y91 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हिलियो P22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में 6.22 इंच का Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में ड्यू ड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है.


कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैक में 13 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. डुअल सिम स्मार्टफोन ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है. डिवाइस में 4030mAh की बैटरी दी गई है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गई है. फोन सारे जरूरी सेंसर सपोर्ट करता है.