नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन की लिस्ट और बढ़ा दी है और आज Y सीरीज में वीवो Y93 स्मार्टफोन को अपने होम कंट्री चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 15,890 रुपये रखी है. स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


स्पेक्स


फोन में 6.22 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है जिसका स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला गल्सा से प्रोटेक्टेड है. फोन में वॉटर डॉप नॉच की भी सुविधा दी गई है.


स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हैंडसेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से भी बढ़ाया जा सकता है.कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं फोन की बैटरी 4030mAh की है.