नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो नई फोन Vivo Z1 Pro 3 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की वेबसाइट फोन लॉन्चिंग के लिए जारी की गई टीजर में इस बात की जानकारी दी गई है. Vivo Z1 Pro कंपनी की Z-सीरीज की दूसरी फोन होगी.


Vivo Z1 Pro में क्या होगा खास


Z1 Pro स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 712 SoC प्रोसेसर होगा. फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और रीयर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे होंगे. फोन की सबसे खास बात में से इसकी बैटरी होगी. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 18W का चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलेगा.


फोन की कीमत


Vivo Z1 Pro की कीमत क्या होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि, फोन के लिए अब यूजर्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सिर्फ 12 दिनों के बाद लोग इस फोन को खरीद सकेंगे.


नौसेना के पोत और हिमालयी क्षेत्र में योग करते दिखे सेना के जवान, आप भी देखें तस्वीरें


IN PICS: पीएम मोदी के डिनर में खत्म हुई राजनीतिक दूरियां, सभी सांसद गर्मजोशी से मिलें


दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, मेजेंटा लाइन पर मेट्रो रोकी गई