नई दिल्लीः चीन की कंपनी वीवो भारत में 29 मई को दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन वीवो X21 UD लॉन्च करेगा लेकिन उससे पहले वीवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन वीवो Z1 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की नई Z सीरीज का पहला स्मार्टफोन है. एपल आईफोन X जैसे नॉच फीचर वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 1798 युआन (लगभग19000 रुपये) है.


Vivo Z1  के स्पेसिफिकेशन


वीवो Z1 में 6.29 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है. हार्डवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में  2.2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और एड्रिनो 512 जीपीयू ग्राफिक चिप दी गई है. इसके साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई थी जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकेगा.


फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये एक डुएल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो फनटच बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,260mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन 4G VoLTE फीचर के साथ आता है.


वीवो X21 की बात करें तो ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने चीन में इस साल मार्च में लॉन्च किया था. अब ये भारत में लॉन्च हो रहा है. वीवो X21 की प्री-बुकिंग वीवो के ऑनलाइन स्टोरे से 2000 रुपये एडवांस देकर बुक किया जा सकता है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन चीन में इसे 3598 युआन (लगभग 37,000 रुपये) कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.