Vivo Z3x स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, ये है कीमत
स्मार्टफोन में 6.26 इंच का LCD डिस्प्ले है जो वाइड नॉच के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है जो एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
![Vivo Z3x स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, ये है कीमत Vivo Z3x smartphone with snapdragon 660 processor launched Vivo Z3x स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, ये है कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/30140933/pjimage-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाते हुए अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फोन का नाम वीवो Z3x रखा है. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जहां फोन की कीमत 12,400 रूपये है. फोन के प्री ऑर्डर की शुरूआती 1 मई से शुरू हो रही है. वहीं फोन की पहली सेल मई के पहले हफ्ते से शुरू होगी.
फोन के स्पेक्स
स्मार्टफोन में 6.26 इंच का LCD डिस्प्ले है जो वाइड नॉच के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है जो एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सिम के साथ आता है. डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है. यूजर्स इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. यूजर्स को यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. हैंडसेट के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
फोन की बैटरी 3260mAh की है. फोन में सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)