नई दिल्ली: वीवो ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस वीवो नेक्स लॉन्च किया जो कंपनी का पहला कॉंसेप्ट स्मार्टफोन था. चीनी हैंडसेट मेकर ने मार्केट में रहने के लिए अपने फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्कैनर और पॉप अप कैमरा शामिल हैं.


नए लीक्स की अगर बात करें तो वीवो टाइम ऑफ फ्लाइट पर काम कर रहा है जो 3 डी फेशियल रिकॉग्निशन के लिए डेप्थ कैमरा है. बात दें कि ये फीचर ठीक एपल आईफोन X के 3डी स्टर्कचर्ड मॉड्यूल की तरह ही है.


TOF डेप्थ कैमरा की मदद से कैमरा एक दूरी से भी आपके चेहरे को पहचान लेगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये फंक्शन लो लाइट में भी बिल्कुल परफेक्ट काम कर रहा है. फीचर के साथ शायद हैंडसेट में नॉच की जरूरत न पड़े. टीओएप डेप्थ कैमरा फेस के 3डी मैपिंग को भी स्पोर्ट करता है.


वीवो इस टेक्नॉलजी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका आयोजन 27 से 29 जून के बीच शंघाई में किया जाएगा.


वीवो नेक्स की अगर बात करें तो फोन में 91.2% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है तो वहीं साथ में फ्रंट कैमरा मॉड्यूल भी है. नए स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो फनचट ओएस 4.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 8जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ आता है.