नई दिल्ली: वोडाफोन और एयरटेल ने अपने 169 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है जहां अब डेली डेटा यूसेज़ को बढ़ा दिया गया है. दोनों कंपनियां पहले अपने यूजर्स को 1 जीबी डेटा देती थी वो भी 28 दिनों के लिए साथ अनलिमिटेड कॉल और मैसेज बेनिफिट्स भी मिलता था. लेकिन अब टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन, एयरटेल ने 169 रुपये के प्लान में बदलाव किया है.
बदलाव के बाद अब वोडाफोन रोजाना 1 जीबी डेटा देगा यानी की 28 दिनों के लिए अब 28 जीबी डेटा तो वहीं पहले सिर्फ 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिलता ता. वहीं एयरटेल ने भी कुछ इसी तरह का प्लान दिया है यानी की 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा. ऑपरेटर्स लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दे रहे हैं जहां 28 दिनों के लिए रोजाना 100 एसएएमएस मिलेगा.
एयरटेल 99 रुपये का प्लान अलग से दे रहा है. 99 रुपये के प्रीपेड प्लान को 119 रुपये का कर दिया गया है. पहले 2 जीबी डेटा मिलता था लेकिन अब सिर्फ 1 जीबी ही डेटा मिलेगा. वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस भी.
दूसरी तरफ वोडाफोन ने 396 रुपये का प्रीपेड प्लान का एलान किया है जो 399 रुपये प्लान की तरह ही है. नए प्लान में यजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. इसमें 1.4 जीबी डेटा और 100 एसएमस रोजाना है. प्लान की वैधता 69 दिनों की है. यूजर्स को इस दौरान वोडाफोन प्ले अप्लिकेशन भी मिलता है.