नई दिल्लीः जियो फोन और एयरटेल-इंटेक्स फोन के बाद अब वोडाफोन इंडिया ने इंटेल के साथ मिलकर नया सस्ता 4G स्मार्टफोन इंटेल A20 स्मार्टफोन उतारा है. इस फोन पर वोडाफोन कस्टमर्स 1590 रुपये में खरीद सकते हैं.
वोडाफोन के ऑफर के तहत वोडाफोन यूजर्स को इंटेल A20 पर 2100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक के सकाथ इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 3,69 रुपये से 1590 रुपये हो जाएगी.
कैसे पाएं ऑफर
इस ऑफर को पाने के लिए इंटेल और वोडाफोन कस्टमर को 3,690 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद वोडाफोन कस्टमर को 150 रुपये का हर महीने 18 महीने तक रिचार्ज कराना होगा. ये रिचार्ज आप एकसाथ भी तकरा सकेंगे या हर महीने भी करा सकेंगे. 18 महीने तक रिचार्ज कराने के बाद वोडाफोन कस्टमर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
अगर 18 महीने के बाद यूजर 150 रुपये का रिचार्ज जारी रखते हैं तो उन्हें 1200 रुपये का एडिशनल कैशबैक मिलेगा. खास बात ये है कि ये कैशबैक यूजर को M-Pesa वॉलेट में मिलेगा. इसका इस्तेमाल यूजर रिचार्ज कराने , मनी ट्रांसफर करने साथ ही कैश भी निकाल सकेंगे.
क्या है इंटेल A20 में खास?
A20 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें 1.3 GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 7.0 नॉगट दिया गया है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
A20 में 1500mAh की लिथियमयॉन बैटरी दी गई है जो बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है.