वोडाफोन के साथ मिलकर WhatsApp लाया नया फीचर, अब लोकल भाषा में करें चैट
मुम्बईः टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने व्हॉट्सएप की साझेदारी में नया फीचर लॉन्च किया है. इसके माध्यम से यूजर अपनी लोकल भाषा में चैट कर सकते हैं. वोडाफोन की इस पहल से देश के लाखों यूजर्स को अपनी मातृभाषा में चैट करने की सुविधा मिलेगी.
व्हॉटसएप पर नए पेश किए इस फीचर के साथ वोडाफोन ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल आदि) में कस्टमाइज्ड पेज बनाए हैं.
पेज पर एनीमेटेड स्टेप-बाय-स्टेप इंटरफेस दिया गया है जो चैटिंग के दौरान लोकल भाषाओं को बदलने का विकल्प देता है. क्लिक के साथ आप अपनी भाषा में स्टेटस अपडेट कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं, या मैसेज भेज सकते हैं.
इस मौके पर वोडाफोन इंडिया में चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, "हमें खुशी है कि हम व्हॉटसएप के साथ साझेदारी में यूजर्स के लिए यह खास सेवा लेकर आए हैं जिससे वे अपनी खुद की भाषा में अपने चाहने वालों के साथ चैट कर सकते हैं. हमारा मानना है कि लोकल भाषा में भेजना सभी की पहली पसंद होती है और व्हॉटसएप के साथ यह अभियान इसी दिशा में हमारा सही प्रयास है."
व्हॉटसएप के उपाध्यक्ष नीरज अरोड़ा ने कहा, "वोडाफोन के साथ मिलकर हम भारत में कम्यूनिकेशन को और आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं. इस फीचर की मदद से अब लोग बड़ी आसानी से अपनी स्थानीय भाषा में व्हॉटसएप का इस्तेमाल कर सकते हैं."