नई दिल्ली: वोडाफोन ने एक बार फिर अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है जहां कंपनी अब एयरटेल और रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने का प्लान कर रही है. वोडाफोन ने अब अपने 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है जहां टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने डेटा बेनिफिट को कम कर वैधता को बढ़ा दिया है. वोडाफोन ने 396 रुपये के प्रीपेड प्लान का भी एलान किया है जो ठीक 399 रुपये के प्लान की तरह ही है.
नए प्लान में वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. साथ में रोजाना 1.4 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार नए प्लान की वैधता 69 दिनों की है. वहीं यूजर्स को साथ में वोडाफोन प्ले एप्लिकेशन भी मुफ्त में दिया जाता है.
नया वोडाफोन का प्लान दिल्ली और मुंबई के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही है. बता दें कि इस दौरान एयरटेल भी 399 रुपये का प्लान लेकर आया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों तक ही है.
वहीं अगर यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है तो वो 448 रुपये का प्लान ले सकते हैं जिसमें उन्हें रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 398 रुपये के प्लान में रोजाना 2 जीबी 4 जी डेटा. अनलिमिटेड कॉल और 70 दिनों के लिए 100 एसएमएस. जियो के अगर 349 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो ये 1.5 जीबी डेटा के साथ आता है.