Vodafone लेकर आया 1,699 रुपये का सालाना प्रीपेड प्लान, यूजर्स को रोजाना मिलेगा 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल
एक बार एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स के नेट की स्पीड 50 पैसे प्रति एमबी हो जाएगी. यूजर्स को प्लान के साथ वोडाफोन प्ले भी मिलेगा जहां वो लाइव टीवी और मूवी देख सकते हैं.
नई दिल्ली: वोडाफोन अब अपने प्लान्स को लेकर काफी सतर्क हो गया है. कंपनी हमेशा एयरटेल और जियो के प्लान्स पर नजर रख रही है और उसी को देखते हुए अपना अगला प्लान लॉन्च कर रही है. कंपनी ने अब 1699 रुपये का अपना नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैधता 365 दिनोंकी है. जहां यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा की सुविधा मिल रही है.
सालाना प्लान की वैधता 365 दिनों की है. दूसरे प्लान्स की तरह यूजर्स को 1699 रुपये के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल और नेशनल कॉल की सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी के. साथ में 100 एसएमएस की भी सुविधा मुफ्त है. डेटा की अगर बात करें तो यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. एक बार एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स के नेट की स्पीड 50 पैसे प्रति एमबी हो जाएगी. यूजर्स को प्लान के साथ वोडाफोन प्ले भी मिलेगा जहां वो लाइव टीवी और मूवी देख सकते हैं.
बता दें एक हफ्ते पहले वोडाफोन ने 1499 रुपये का प्लान लॉन्च किया था जहां यूजर्स को ठीक यही सुविधा मिल रही थी. लेकिन अब इस प्लान को बंद कर दिया गया है. कहा जा रहा है 1499 रुपये के प्लान के बदले 1699 रुपये का प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान के जरिय वोडाफोन दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल और जियो को टक्कर देगा.
एयरटेल में भी यूजर्स को 365 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है जिसमें 100 मुप्त एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. यूजर्स के नेट की स्पीड अगर इस दौरान खत्म हो जाती है तो उनकी स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी.