वोडाफोन ने जियो के जवाब में उतारे दो नए प्लान, ₹158 में अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 GB डेटा
वोडाफोन ने जियो के जवाब में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान उतारे हैं.
![वोडाफोन ने जियो के जवाब में उतारे दो नए प्लान, ₹158 में अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 GB डेटा Vodafone comes up with two new tariff plans, unlimited call and data वोडाफोन ने जियो के जवाब में उतारे दो नए प्लान, ₹158 में अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20080544/000_OG3EH11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः वोडाफोन ने जियो के जवाब में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान उतारे हैं. कंपनी का 158 रुपये वाला प्लान 'अनलिमिटेड कॉल' और हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. वहीं दूसरा प्लान 151 रुपये की कीमत में आता है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी 4G/3G दिया जाएगा.
सबसे पहले वोडाफोन 158 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं. इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. कॉल के लिए यहां वोडाफोन ने शर्त रखी है. ग्राहक को हर दिन 250 मिनट अनलिमिटेड कॉल के लिए दिए जाएंगे वहीं एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट तक फ्री कॉलिंग दी जाएगी. ये प्लान जियो के 149 रुपये वाले प्लान के जवाब में उतारा गया है. जियो के इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड कॉल दी जाती है. ये प्लान भी 28 दिन की वैद्यता के साथ ही आता है.
वोडाफोन का दूसरा प्लान 151 रुपये की कीमत के साथ आता है जो कॉलिंग के लिए खास तौर पर आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेटा मिलेगा. 28 दिन की वैद्यता के साथ ये प्लान आता है. खास बात ये है कि ये दोनों प्लान अभी केरल सर्किल के यूजर्स के लिए उतारे गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)