Vodafone 396 रुपये के प्रीपेड प्लान में दे रहा है 96.6 जीबी डेटा और ये सर्विस
प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की भी सुविधा है जो बिना किसी एफयूपी के आता है. बता दें कि फिलहास ये प्लान दिल्ली और एनसीआर रीजन के लिए ही उपलब्ध है. वहीं मुंबई और कोलकाता यूजर्स के लिए ठीक ऐसा ही प्लान 398 रुपये का है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो और बीसएसएनएल के बाद वोडाफोन ने भी 1499 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अपना प्लान लॉन्च कर दिया है. वहीं अपने यूजर्स को और अधिक बेनिफिट्स देने के लिए वोडाफोन ने एक और नया प्लान लॉन्च किया है. प्लान की कीमत 396 रुपये है जो सिर्फ 69 दिनों तक ही वैध है.
टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा. जिसकी मतलब ये हुआ कि कुल डेटा 96.6 जीबी है. एक बार डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 50 पैसे प्रति MB की दर से डाउनलोड कर सकते हैं. प्लान में अनलिमिटेड कॉल, लोकल नेशनल एसएमएस की भी सुविधा है. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की भी सुविधा है जो बिना किसी एफयूपी के आता है. बता दें कि फिलहास ये प्लान दिल्ली और एनसीआर रीजन के लिए ही उपलब्ध है. वहीं मुंबई और कोलकाता यूजर्स के लिए ठीक ऐसा ही प्लान 398 रुपये का है.
वोडाफोन ने हाल ही में अपने 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया था. जहां कंपनी ने डेटा को 11.4 जीबी से घटाकर 1 जीबी तक कर दिया है. प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस के साथ आता है.