नई दिल्लीः टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान लेकर आया है जिसमें वो डबल डेटा की पेशकश कर रहा है. इन प्लान में पहले कम डेटा मिलता था जो कि कंपनी ने बढ़ा दिया है ताकि आप त्योहारों के सीजन में जमकर डेटा का इस्तेमाल कर सकें और अपने रिश्तेदारों-दोस्तों को आराम से वीडियो कॉलिंग कर सकें. ये डबल डेटा 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के साथ मिल रहा है और इन प्लान में मिलने वाला डेटा अब डबल कर दिया गया है.
Chetak Chic: बजाज ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें- क्या है फीचर
199 रुपये वाले प्लान में 84 जीबी डेटा
वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान में आपको अब डेबल डेटा ऑफर के जरिए पहले के मुकाबले दोगुना डेटा मिल पाएगा. पहले इस 199 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन के साइकिल में 1.5 जीबी डेटा मिलता था जिसे बढ़ाकर 3 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है. अब 28 दिनों के लिए आपको 3 जीबी डेटा रोजाना के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिल पाएगा. इसके साथ ही हरेक नेटवर्क पर आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. रोजाना 100 एसएमएस भेज सकते हैं और 3 जीबी रोज के डेटा में बहुत कुछ कर सकते हैं जो कि पहले 1.5 जीबी डेटा में आप नहीं कर पाते थे.
399 रुपये वाले प्लान में 168 जीबी डेटा
चूंकि ये प्लान आपको 84 दिनों के लिए मिलता है लिहाजा इस प्लान में कंपनी अब 2 जीबी डेटा रोजाना के हिसाब से 168 जीबी डेटा मुहैया करा रही है. पहले इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा ही मिलता था. अब 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल 399 रुपये प्लान वाले ग्राहक कर सकेंगे. इस प्लान में भी आपको हरेक नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 एसएमएस रोजाना की सर्विस मिलेगी.
होम लोन लिया है तो EMI को ऐसे कर सकते हैं मैनेज, होगी आपकी सेविंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन के ये प्लान थोड़े समय के लिए ही हैं और आपको इन ऑफर्स का फायदा उठा लेना चाहिए.
PPF खातों में ऐसे कमा सकते हैं तगड़ा ब्याज, जानिए आपके काम की जानकारी