वोडाफोन ने रिवाइज किया रेड पोस्टपेड प्लान, 399 रुपये में 20GB डेटा
एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऐलान किया है. कंपनी ने अपने वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है.
नई दिल्लीः एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऐलान किया है. कंपनी ने अपने वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है. अब वोडाफोन रेड बेसिक, रेड ट्रैवेलर-आर और ट्रैवेलर-एम प्लान में यूजर को पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा मिलेगा.
रेड बेसिक प्लानः वोडाफोन के रेड बेसिक प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्लान को कंपनी की ओर से रिवाइज किया गया है. अब इसमें 20 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दी जा रही है. पहले इस प्लान में 10 जीबी डेटा दिया जा रहा था
रेड ट्रैवेलर-आर प्लानः इस प्लान की कीमत 499 रुपये रखी गई है जिसमें अब 30 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान को कंपनी की ओर से रिवाइज किया गया है. पहले इस प्लान में 20 जीबी डेटा दिया जा रहा था. प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी शामिल है.
रेड ट्रैवेलर-एम प्लानः इस प्लान की कीमत 699 है. जिसमें अब 40 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान को कंपनी की ओर से रिवाइज किया गया है. पहले इस प्लान में 35 जीबी डेटा दिया जा रहा था. प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी शामिल है.
इसके साथ ही वोडाफोन रेड प्लान यूजर्स को MAGZTER की एक साल तक की सेवा दी जा रही है. जिसमें यूजर को 4000 मैगजीन का विकल्प दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि बीते दिन ही एयरटेल ने अपना पोस्टपेड इनफिनिटी प्लान रिवाइज किया. इन प्लान में पिछले डेटा के मुकाबले डबल डेटा दिया जा रहा है. एयरटेल का इनफिनिटी प्लान 399 रुपये से शुरु हो कर 1199 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है.