नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने एक नया एलान किया है. कंपनी यूजर्स को मुफ्त में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस ऑफर के लिए कंपनी ने नेटफ्लिक्स और सैमसंग के साथ साझेदारी की है. एलान के अनुसार कोई भी यूजर जो सैमसंग गैलेक्सी S10, S10+ या गैलेक्सी S10e लेता है तो वो इस ऑफर के लायक होगा. लेकिन यूजर्स को यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो वोडाफोन की वेबसाइट और माय वोडाफोन एप से ही खरीदारी करते हैं.


टेलीकॉम ऑपरेटर्स यही सोच रहे हैं कि डिवाइस सिर्फ एक महीने के रेंटल प्लान के साथ आएगा. यूजर्स को वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब करना होगा जहां उन्हें एक साल के लिए नेटफ्लिक्स का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि रेड पोस्टपेड प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति महीने है जहां यूजर्स को मुप्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसकी कीमत 6000 रुपये है. वोडाफोन आइडिया ने हालांकि नेटफ्लिक्स प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर कहा है कि फोन खरीदने पर यूजर्स को 6000 रुपये का फायदा मिलेगा.


प्लान के फायदे की अगर बात करें तो यूजर्स को कंटेंट को HD और अल्ट्र HD में नहीं देख पाएंगे. यूजर्स को सिर्फ SD यानी की स्टैंडर्ड डेफिनेशन का ही फायदा मिलेगा. तो अगर आप नेटफ्लिक्स को कम रेजॉल्यूशन में देखना चाहते हैं तो आप इस प्लान को चुन सकते हैं.