नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनी वोडाफोन इंडिया ने ट्राई पर बड़ा आरोप लगाया है. आज दिल्ली हाईकोर्ट में ट्राई ने कहा कि किसी कंपनी के नेटवर्क की पूरी शुरुआत करने से पहले नेटवर्क टेस्टिंग के लिए नियम तैयार करने से जुड़ी ट्राई की परामर्श प्रक्रिया रिलायंस जियो के खिलाफ उसकी याचिका खत्म करने की कवायद है.


वोडाफोन ने न्यायमूर्ति संजीय सचदेवा के सामने दलील दी कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुरू की गयी परामर्श प्रक्रिया उसके उठाये गये मुद्दों का जवाब ढूढ़ना लगता है.


उसने अपनी अर्जी में रिलायंस जियो पर मुफ्त वॉयस कॉल का ऑफर देकर कॉल चार्ज से जुड़े आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ ट्राई ने कहा कि वोडाफोन को परामर्श प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए.


इस बीच अदालत ने कहा कि ट्राई जो कुछ करता है वह उस पर बाध्यकारी नहीं है और उसने वोडाफोन के आवेदनों को 15 मई को आगे के विचार के लिए तारीख दी है. आवेदन में परामर्श प्रक्रिया को चुनौती दी गयी है और जल्द सुनवाई की मांग की गयी है. 15 मई को ही कंपनी की मुख्य याचिका पर सुनवाई होनी है.