नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी देने वाली कंपनी वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को कहा कि नए एवं मौजूदा 4G प्री-पेड यूजर्स मौजूदा पैक पर 'डबल डेटा' यानी दोगुने डेटा के साथ बेहतर मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे. यह ऑफर 255 रुपये से शुरू होने वाले सभी 4जी मार्केट पैक पर उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत वोडाफोन 4जी प्री-पेड यूजर्स 999 रुपये का पैक खरीदने पर 20 जीबी डेटा का लाभ उठा सकेंगे.


इस तरह 50 रुपये में एक जीबी पा सकेंगे. हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग और दो-तरफा वीडियो कॉलिंग के लिए हाई स्पीड डेटा का मजा उठा सकेंगे.

डबल डेटा ऑफर की घोषणा करते हुए वोडाफोन के बिजनेस प्रमुख (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, "सभी 4जी यूजर्स के लिए डबल डेटा बोनांजा की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. हमें विश्वास है कि हमारी यह पेशकश यूजर्स के लिए मोबाइल इंटरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगी और उन्हें वोडाफोन सुपरनेट 4जी का शानदार अनुभव प्रदान करेगी."