Vodafone लाया 16 रुपये का नया फिल्मी रिचार्ज, 24 घंटे के लिए पाएं 1 GB डेटा
16 रुपये के रिचार्ज में आपको न तो कोई टॉकटाइम मिलता है और न ही कोई एसएमएस. वोडाफोन एमेजन प्राइम मेंबरशिप पर 50 प्रतिशत का सालान डिस्काउंट दे रहा है. ये ऑफर भी प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है.
![Vodafone लाया 16 रुपये का नया फिल्मी रिचार्ज, 24 घंटे के लिए पाएं 1 GB डेटा Vodafone introduces rs 16 prepaid filmy recharge offers 1 gb data for 24 hours Vodafone लाया 16 रुपये का नया फिल्मी रिचार्ज, 24 घंटे के लिए पाएं 1 GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/07120803/000_OG3EH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए नया लो वैल्यू इंटरनेट रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 16 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज वाउचर लॉन्च किया है जहां यूजर्स को 24 घंटे के लिए 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस रिचार्ज का नाम फिल्मी रिचार्ज है.
16 रुपये के रिचार्ज में आपको न तो कोई टॉकटाइम मिलता है और न ही कोई एसएमएस. टेलीकॉम टॉक ने इस बात की पुष्टि की है. लेकिन अगर आप डेटा चाहते हैं तो आप 29 रुपये का प्लान ले सकते हैं जहां 500mb डेटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है वहीं 47 रुपये के पैक में यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है. यूजर्स 92 रुपये के पैक में 7 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा मिलता है.
वोडाफोन एमेजन प्राइम मेंबरशिप पर 50 प्रतिशत का सालान डिस्काउंट दे रहा है. ये ऑफर भी प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है. ये ऑफर 18 साल से 24 साल से लोगों के लिए हैं. एमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत 999 रुपये है. इसका मतलब ये हुआ कि सब्सक्राइबर्स सिर्फ 499 रुपये में मेंबरशिप ले सकते हैं वहीं इसके साथ वो एमेजन प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक भी चला सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)