नई दिल्लीः रिलायंस जियो और एयरटेल के जवाब में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान उतारे हैं. कंपनी के 549 रुपये और 799 रुपये के टैरिफ प्लान में हर दिन 3.5 जीबी और 4.5 जीबी डेटा दिय़ा जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आते हैं.
वोडाफोन का 549 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले प्लान के जवाब में उतारा गया है. रिलायंस जियो के प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता है और ये 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन के 549 रुपये वाले प्लान में कुल 98 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है, वहीं 799 रुपये वाले प्लान में 126 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल दी जा रही है. 100 मैसेज प्लान में हर दिन दिए जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक इसबार भी वोडाफोन ने वॉयस कॉल के लिए शर्त रखी है. जिसमें हर दिन 250 मिनट फ्री और एक सप्ताह के लिए 1000 फ्री कॉलिंग मिनट की लिमिट रखी गई है.
रिलायंस जियो के 799 रुपये प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों तक 140 जीबी डेटा मिलेगा. याद रहे जियो अपने सभी प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री देता है.