Vodafone लेकर आया 209 और 479 रुपये का प्लान, रोजाना मिलेंगे 1.6GB डेटा
प्लान की कीमत 209 रुपये है जहां यूजर्स को रोजाना 1.6 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस की भी सुविधा है. इस प्लान की मदद से यूजर्स अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
![Vodafone लेकर आया 209 और 479 रुपये का प्लान, रोजाना मिलेंगे 1.6GB डेटा Vodafone launched 209 and 479 rupee plan, users to get 1.6 gb data daily Vodafone लेकर आया 209 और 479 रुपये का प्लान, रोजाना मिलेंगे 1.6GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/13170443/Vodafone-Logo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वोडाफोन रोजाना कोई न कोई नए प्लान्स लॉन्च कर रहा है. इन प्लान्स का मकसद जियो और एयरटेल को टक्कर देना है. वहीं कई यूजर्स ऐसे हैं जो वोडाफोन के नेटवर्क से परेशान हैं और वो कंपनी का साथ छोड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए कंपनी बेहतरीन प्लान्स लॉन्च कर रही है. अब वोडाफोन ने 209 और 479 रुपये के नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.6 जीबी डेटा मिलेगा तो वहीं प्लान की वैधता 84 दिनों की है.
209 रुपये का प्लान
इस प्लान की कीमत 209 रुपये है जहां यूजर्स को रोजाना 1.6 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस की भी सुविधा है. इस प्लान की मदद से यूजर्स अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं. प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
वोडाफोन का 479 रुपये का प्लान
वोडाफोन के 479 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में भी रोज 1.6 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में पहले रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा आपको वोडाफोन ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे. वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर जियो के 448 रुपये वाले प्लान से होगी जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)