नई दिल्ली: रिलायंस जियो जब से मार्केट में आया है तब से दूसरी कंपनियों को रोजाना अपने प्लान्स में बदलाव करने पड़ रहें हैं. ऐसा ही कुछ अब वोडाफोन को भी करना पड़ा है. वोडाफोन ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया तो वहीं अब कंपनी एक और प्लान लेकर आई है. ये हला ऐसा प्लान है जिसकी वैधता 365 दिनों की है. प्लान की कीमत 1499 रुपये है.


क्या है प्लान में खास


इस प्लान में वोडाफोन प्ले का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग यूजर को मिलती है. इसके अलावा सब्सक्राइबर को 100 SMS रोजाना मिलेंगे. डेटा की बात करें तो रोजाना 1GB 4G डेटा यूजर को मिलता है. डेली लिमिट हिट होने के बाद 50 पैसे प्रति MB की दर से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं अगर रिलायंस जियो की बात करें तो जियो का सालाना प्लान 1,699 रुपए का है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स मिलती हैं. इस प्लान में FUP की कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा यूजर को 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता रहता है. इस प्लान में यूजर को JioTV, JioMovies और JioSaavn जैसे ऐप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.