नई दिल्ली: अगर आप वोडाफोन के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 269 रुपये का नया प्री-पेड प्लान पेश किया है, जिसमें कई सारे बेनेफिट्स मिल रहे हैं. दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी के टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई थी. जिसके बाद से कंपनी ने कुछ नए और अच्छे प्लान्स ग्राहकों के लिए पेश करने शुरू किये हैं.


वोडाफोन  का नया 269 रुपये वाला प्री-पेड प्लान


वोडाफोन के इस नये प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों को होगी, इसमें ग्राहकों को 4 जीबी डाटा मिलेगा, साथ नही इसमें 600 मैसेज भी दिए जायेंगे. इसके अलावा यह इस प्लान 499 रुपये की कीमत का वोडाफोन प्ले एप का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. यह वोडाफोन का सबसे सस्ता प्लान है जिसकी वेलिडिटी 56 दिनों की है. लेकिन यह प्लान सिर्फ देश में कुछ ही सर्किल के लिए उपलब्ध है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.


वोडाफोन के दो प्लान्स


अभी हाल ही में वोडाफोन ने अपने दो नए प्लान्स को पेश किया था. कंपनी ने 398 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान बाजार में उतारे थे. वोडाफोन के 558 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है.


इसके अलावा 999 रुपये की कीमत वाला Zee5 का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की है, लेकिन यह प्लान सिर्फ मध्यप्रदेश के सर्किल में उपलब्ध है. वोडाफोन लगातार ग्राहकों को कई अच्छे किफायती ऑफर्स दे रही है.


इस समय जिओ, वोडाफोन-आइडिया, बीएसएनएल और एयरटेल में तगड़ा मुकाबला चल रहा है. हर कंपनी अपने साथ नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स दे रही हैं. वैसे देखा जाए तो सभी कंपनियों के प्लान्स लगभग समान ही हैं, ऐसे में ग्राहकों को उस कंपनी को चुनना चाहिए जिसका नेटवर्क अच्छा हो.