नई दिल्लीः वोडाफोन ने पूर्वी यूपी में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने खास प्रीपेड और ऑफर्स की जानकारी दी है. इन टैरिफ प्लान्स में हर बजट के प्लान दिए गए हैं. अब वोडाफोन पूर्वी यूपी के 25000 से ज्यादा शहरों और गावों में 4G सेवा दे रहा है.


कौन-कौन से हैं बेस्ट 4G प्रीपेड प्लान?


16 रु. : इस प्लान में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल मिलेगी.


18 रु. : अनलिमिटेड 3G/4G/2G डेटा 1 घंटे के लिए मिलेगा.


31 रु. : अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलेगा. जिसमें रात 1 बजे से लेकर 6 बजे तक डेटा मिलेगा. ये प्लान एक रात की वैलिडिटी के साथ आएगा.


69 रु. : अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 500 एमबी डेटा मिलेगा. ये सात दिन वैलिडिटी के साथ आता है.


179 रु. : इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी, रोमिंग कॉल मिलेगी . साथ ही हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये प्लान 28 दिनों के लिए होगा.


199 रु. :  इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी, रोमिंग कॉल मिलेगी . साथ ही हर दिन 1.4 जीबी डेटा, 100 मैसेज हर दिन दिया जाएगा. ये प्लान 28 दिनों के लिए होगा.


458 रु. :  इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी, रोमिंग कॉल मिलेगी . साथ ही हर दिन 1.4 जीबी डेटा, 100 मैसेज हर दिन दिया जाएगा. ये प्लान 84 दिनों के लिए होगा.


509 रु. : इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी, रोमिंग कॉल मिलेगी . साथ ही हर दिन 1.4 जीबी डेटा, 100 मैसेज हर दिन दिया जाएगा. ये प्लान 90 दिनों के लिए होगा.



बंडल ऑफर
वोडाफोन सैमसंग के 4G हैंडसेट पर 1500 रुपये का कैशबैक और माइक्रोमैक्स के हैंडसेट पर 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा. वोडाफोन टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन पर भी कैशबैक दे रहा है. वीवो के स्मार्टफोन पर कंपनी 10 जीबी डेटा 10 महीने के लिएदे रहा है.