नई दिल्लीः रिलायंस जियो के आने के बाद ही हर दिन टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं और इस कड़ी में वोडाफोन नया प्लान लेकर आया है. वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए नया प्लान उतारा है. ये कॉल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बंडल के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 199 रुपये है.


199 रुपये के इस प्लान में वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. कॉल के लिए प्लान में कुछ शर्तें दी गई हैं. एक दिन में 250 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल किया जा सकता है वहीं 1000 मिनट एक हफ्ते में कॉल की जा सकती है. अगर यूजर इस दी गई कॉलिंग लिमिट पार करता है तो उसे 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा.


इसके अलावा वोडाफोन ने बताया है कि यूजर 7 दिन में 300 यूनिक नंबर पर ही कॉल किया जा सकता है. अगर यूजर 300 फोन नंबर के आंकड़े को 7 दिन से पहले पार कर लेता है तो इस स्थिति में भी उसे 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.


हाल ही में वोडाफोन ने 349 रुपये के रिचार्ज प्लान उतारा है. जिसमें हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों के लिए होगी.